26.6 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

जूनियर बार एसोसिएशन चुनाव से पहले एल्डर कमेटी पर घोटाले का आरोप, RTI से खुली पोल

Must read

प्रतापगढ़: जूनियर बार एसोसिएशन (Junior Bar Association) (पुरातन) में आगामी चुनाव से पहले एक बड़ा वित्तीय घोटाला (scam) सामने आया है। एल्डर कमेटी पर सदस्यता शुल्क और नामांकन शुल्क में भारी हेराफेरी का आरोप लगा है। यह मामला उस वक्त उजागर हुआ जब एक अधिवक्ता ने जन सूचना अधिकार (RTI) के तहत जानकारी मांगी और जवाब में कई गंभीर गड़बड़ियों का पता चला। सूचना संयुक्त प्रशासन मंत्री दीपक मिश्रा ‘दीपू’ द्वारा उपलब्ध कराई गई।

गंभीर आरोप हैँ कि बार के दो खाते: एक चालू और एक बंद, 6,79,211 रुपए जमा होने का दावा, लेकिन हिसाब नहीं, बीते 5 वर्षों के खर्च और आमदनी का कोई विवरण नहीं, नई कमेटी को सिर्फ 217 किताबें सौंपी गईं, बाकी दस्तावेजों का कोई। रिकॉर्ड नहीं मौजूदा बार एसोसिएशन के महामंत्री का कहना है कि पदग्रहण के बाद किसी भी प्रकार का आधिकारिक चार्ज या वित्तीय दस्तावेज नहीं सौंपे गए, जिससे यह संदेह और मजबूत होता है कि पुराने पदाधिकारियों द्वारा वित्तीय अनियमितताएं की गईं।

बार के सदस्यों ने इस प्रकरण में लेखा परीक्षण (audit) की मांग की है ताकि संगठन की साख और पारदर्शिता बनी रहे। इस मामले को लेकर बार के भीतर भारी असंतोष देखा जा रहा है और एल्डर कमेटी से जवाब तलब किया गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article