30.2 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

प्राथमिक शिक्षिका को तेज़ रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, टांग टूटी

Must read

– जहानगंज बाजार में हुआ हादसा, भीड़ जुटी, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती

जहानगंज (फर्रुखाबाद): थाना जहानगंज (police station jahanganj) क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्राथमिक विद्यालय (primary school) बरुआ नगला में तैनात शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब वह बाजार में फल खरीद रही थीं, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम राठौरा मोहद्दीनपुर निवासी शिक्षिका (teacher) सरिता कटियार शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे जहानगंज बाजार में स्थित एक ठेली से केला खरीद रही थीं।

इसी दौरान तेज रफ्तार से आई एक बाइक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षिका सरिता कटियार मौके पर ही गिर गईं और उनकी एक टांग टूट गई। हादसे के तुरंत बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग उनकी मदद के लिए दौड़े। लोगों ने तुरंत थाना जहानगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए बाइक सवार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक काफी तेज गति में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से कुछ CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article