- बीज भंडार केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड मरौरी के किसानों को मिला निःशुल्क मिनी किट बीज
- विधायक ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
पीलीभीत। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “निःशुल्क मिनी किट बीज वितरण कार्यक्रम” के अंतर्गत शनिवार को बीज भंडार केंद्र, गांधी स्टेडियम मार्ग पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद मौजूद रहे।
इस अवसर पर विकासखंड मरौरी क्षेत्र के दर्जनों किसानों को दलहन (उर्द, मूंग, अरहर), तिलहन, मूंगफली और मोटे अनाज (जैसे सांवा, कोदो, ज्वार, बाजरा, रागी) की उन्नत किस्म की बीज किट निःशुल्क वितरित की गई। किसानों में इस वितरण को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
विधायक ने बताई योजनाएं, किसानों को किया जागरूक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि “प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान और आत्मनिर्भरता के लिए सतत कार्य कर रही है।” उन्होंने कहा कि बीज वितरण की यह योजना केवल एक सहायता नहीं, बल्कि कृषि क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम है।
उन्होंने किसानों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी भी दी, जैसे – पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना आदि। विधायक ने किसानों से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी खेती को आधुनिक एवं लाभकारी बनाएं।
उन्नत बीज से होगा बेहतर उत्पादन, बढ़ेगी आय
कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह बीज किट विशेष रूप से वैज्ञानिक तकनीक से तैयार की गई है, जिससे उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा में बढ़ोतरी होगी। इससे किसानों को न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि देश के लिए पोषण और खाद्यान्न सुरक्षा में भी सहयोग मिलेगा।
किसानों ने जताया आभार
इस अवसर पर उपस्थित किसान भाइयों ने कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी बताते हुए विधायक व सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें महंगे बीज खरीदने से राहत मिलेगी और उत्पादन की संभावना भी बढ़ेगी।