कानपुर (बिल्हौर): समाजवादी पार्टी (SP) की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रचना सिंह गौतम (Rachna Singh Gautam) ने आज बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के अरौल में वर्षों से बंद पड़े कोठी घाट और बस स्टॉप (bus stop) को दोबारा चालू कराने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
रचना सिंह गौतम ने कहा कि अरौल स्थित कोठी घाट, जिसे ‘देवभूमि’ के नाम से जाना जाता है, गंगा स्नान के लिए दूर-दराज़ से श्रद्धालु आते हैं। लेकिन घाट बंद होने के कारण उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि कोठी घाट को दोबारा खोलना आस्था और जनसुविधा—दोनों के लिए जरूरी है।
इसके साथ ही सपा नेत्री ने अरौल में वर्षों से बंद पड़े बस स्टॉप को चालू कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि बस स्टॉप बंद होने की वजह से रोजाना कानपुर जाने वाले मजदूरों, छात्रों, वकीलों और मकनपुर शरीफ आने वाले श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
रचना सिंह गौतम ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो समाजवादी पार्टी जनहित में आंदोलन करने को विवश होगी। ज्ञापन सौंपते समय उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रशांत कटियार, देवेश कटियार, हरेंद्र सिंह गौतम, राष्ट्रीय सचिव ऋषभ यादव, बिनोद कटियार, अंशुमान सिंह, श्याम जी सविता, पंकज भारती, चांदी भाई सहित कई अन्य शामिल थे।