– एटा के प्राचीन शिव मंदिर तक की जर्जर सड़क के निर्माण की उठाई मांग
लखनऊ। एटा जनपद के ग्राम जिरौलिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर तक जाने वाली जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज दीक्षित ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भेंट कर उन्हें एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नीरज दीक्षित ने अवगत कराया कि प्राचीन शिव मंदिर से गांव के स्कूल तक का मुख्य मार्ग वर्षों से बेहद खराब स्थिति में है। यह मार्ग धार्मिक, शैक्षणिक और ग्रामीण आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि विशेषकर सावन मास के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से कांवड़ यात्रा और शिवदर्शन हेतु मंदिर पहुंचते हैं, लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति के कारण उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
नीरज दीक्षित ने यह भी बताया कि 27 जुलाई 2024 को मंदिर परिसर से जुड़े भूमि विवाद का विधिवत समाधान हो चुका है और भूमि का हस्तांतरण भी संपन्न हो गया है, इसके बावजूद अब तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।