बिहार: किशनगंज (Kishanganj) जिला में विधवा महिला (widow woman) अनसरी बेगम और उसकी मासूम बेटी की गला काटकर हत्या (murdered) कर दी गई। इस केस में मृतका का देवर एहसान आलम और ससुर फारुख आलम अरेस्ट हुए हैं। ससुर अपनी विधवा पुत्रवधु से अवैध संबंध बनाना चाहता था तो देवर शादी करना चाहता था लेकिन महिला दोनों को गलत संबंध बनाने से इनकार करती थी। पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को पकड़ कर इस केस का खुलासा कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पोठिया थाना इलाके के तेलीबस्ती में बीते 19 जून को मां-बेटी की नृशंस हत्या हुई थी इस मामले की खबर लगते ही पोठिया इलाके की पुलिस ने कड़ी मेहनत करके इस केस से 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतिका के ससुर फारुख आलम और देवर एहसान आलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़ने के बाद जब इनसे पूछताछ कब उन्होंने अपना गुनाह काबुल कर लिया है।
एसपी सागर कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 19 जून को महिला और बच्ची की हत्या की खबर लगी तो मौके पर जा कर देखा की दोनों के शव पड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के पिता नजीमुद्दीन मामला दर्ज कराया जिसके बाद एसडीपीओ-2 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि, ससुर फारुख आलम अपनी विधवा बहू अनसरी बेगम पर लंबे समय से अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। वहीं, मृतक का देवर एहसान आलम भी उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। मृतका दोनों को मना कर रही थी इसलिए दोनों ने उसे मार दिया।