यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। हाल के चुनावों के दौरान भाजपा में शामिल हुए बाहरी लोग अब पार्टी के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। भाजपा के रीति-रिवाजों और सिद्धांतों को न समझ पाने वाले ये नए सदस्य पार्टी में अनचाही समस्याएं उत्पन्न कर रहे हैं। चुनाव के दौरान दूसरे दलों के कई नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन अब उनकी सक्रियता और अनुकूलता से पार्टी की चिंताएं बढ़ गई हैं।
उल्लेखनीय है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की हाल की जनसभा में भी ऐसे लोग शामिल हुए थे जो पहले कभी भाजपा के समर्थक नहीं थे और चुनावी प्रचार में भी अन्य दलों का समर्थन कर चुके थे। अब ये लोग पार्टी के भीतर विवादों का कारण बन गए हैं और कुछ नेताओं ने इन्हें पनौती की संज्ञा देना शुरू कर दिया है। पार्टी में इन लोगों की शामिल होने की प्रक्रिया और मानक पर भी सवाल उठ रहे हैं।