25.7 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

जिलाधिकारी ने किया इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर व ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय का औचक निरीक्षण

Must read

बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

पीलीभीत: बाढ़ से पहले जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी (District Magistrate) ज्ञानेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय (e-District Office), मुख्य राजस्व लेखाकार/दैवीय आपदा लिपिक कार्यालय और इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (Emergency Operation Center) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों की स्थिति की समीक्षा की और उनके निस्तारण की प्रगति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग एक-एक नोडल अधिकारी नामित करे जो पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समयबद्ध मॉनिटरिंग कर निस्तारण करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत निर्धारित समय से अधिक लंबित न रहे।

इसके पश्चात मुख्य राजस्व लेखाकार/दैवीय आपदा लिपिक कार्यालय में निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाएं संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारियों के अंतर्गत ऊंचे स्थानों का चयन कर वहां पर राहत सामग्री—जैसे बिस्कुट, लाई, भुना चना, गुड़, नमक, चीनी, सत्तू, क्लोरीन, ओआरएस व दवाएं—पूर्व से एकत्रित रखी जाएं ताकि आपदा की स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाई जा सके।

जिलाधिकारी ने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बाथरूम की सफाई और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से जुड़ी सभी तैयारियों को तत्काल प्रभाव से पूर्ण किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ऋतु पूनिया सहित संबंधित कार्यालयों के कर्मचारी और पटल सहायक उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article