27.8 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

नल पर पानी भरने गई किशोरी के साथ शर्मनाक हरकत शिकायत करने गई मां के साथ मारपीट

Must read

मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खरिख (Village Nagla Kharikh) पोस्ट महोई निवासी एक महिला के तहरीर दी है कि 11 जून 2025 समय लगभग दिन के 2 बजे प्राथिनी की 7 वर्षीय पुत्री सरकारी हैंडपंप (government hand pump) पर पानी भरने गई थी काफी देर होने पर जब पुत्री घर नहीं लौटी तो महिला देखने गई खिलौना का 16 वर्षीय पुत्र एके पुत्री को कण्डा के बठिया की आड में पुत्री के नीचे के कपड़े उतार कर गलत काम कर रहा था तथा प्राथिनी की पुत्री चीख चिला रही थीं जब प्राथिनी को आते देख एके भाग गया।

जब प्राथिनी एके की शिकायत परिजन से करने गई तो एके, अर्चना, खुशी पुत्रगढ़ खिलौना व खिलौना की पत्नी ने प्राथिनी के साथ गाली गलौज करते हुए लात घुसो लाठी डंडों से मारपीट कर दी। थाना प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया तहरीर मिल गई है मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article