28 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

मैने करवाई राजा की हत्या… सोनम ने पुलिस की पूछताछ में किया जुर्म कबूल

Must read

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात को स्वीकार कर लिया है। सदर पुलिस स्टेशन में SIT पुछताछ के दौरान सोनम ने बताया कि वो राजा की हत्या की प्लानिंग में शामिल थी। दरअसल, मामले की जांच कर रही SIT की टीम ने सोनम को उसके खिलाफ जुटाए गए सबूतों के बारे में बताया। इसके बाद सोनम ने कबूल किया कि वो हत्याकांड की साजिश में शामिल थी।

दरअसल, शिलॉन्ग में राजा हत्याकांड के आरोपियों का पुलिस ने आमना-सामना कराया। इसी दौरान सोनम और राज का भी आमना-सामना हुआ। इस दौरान SIT की पूछताछ में सोनम ने हत्या की बात कबूली। SIT द्वारा दिखाए गए सबूतों को देखकर सोनम फूट-फूटकर रोने लगी। बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में पांच आरोपियों को मेघायल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपी गिरफ्तार

इनमें से राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम, राज कुशवाहा (सोनम का प्रेमी) और तीन सुपारी किलर्स आनंद, आकाश राजपूत और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर शामिल हैं। सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था। वहीं राज कुशवाहा और विशाल को इंदौर से, जबकि आकाश राजपूत को एमपी के सागर व आनंद को यूपी के ललितपुर से गिरफ्तार किया गया है। राजा की हत्या करने वाले तीनों सुपारी किलर्स विशाल, आनंद और आकाश ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

मेघायल पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ

इंदौर में जांच-पड़ताल के बाद बीते मंगलवार को मेघालय पुलिस चार आरोपियों राज, विशाल, आकाश और आनंद को देर रात शिलांग लेकर रवाना हो गई। वहीं मेघायल पुलिस की एक टीम गाजीपुर आई थी, जो सोनम को लेकर शिलांग पहुंची। अब सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में जो सामने आया है, उसके मुताबिक, सोनम का अपनी ही फैक्ट्री में काम करने वाले राज कुशवाहा से अफेयर था।

प्रेमी राज के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश

सोनम ने शादी भले ही राजा रघुवंशी से कर ली थी, पर वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। सोनम अपने प्रेमी राज को भूल नहीं पा रही थी। इसीलिए उसने राजा को रास्ते से हटाने के लिए मर्डर का प्लान तैयार किया। इस प्लान को बनाने में राज ने भी उसका साथ दिया। शादी के नौ दिन बाद 20 मई को राजा और सोनम शिलांग जाने के लिए रवाना हुए। 23 मई को वह शिलांग पहुंचे और इसी दिन हत्यारों ने राजा की हत्या कर दी।

फिर हत्यारे वापस शिलांग से वापस अपने-अपने घर लौट आए। सोनम भी दो दिन बाद 25 मई को शिलांग से निकली और इंदौर पहुंची। इंदौर से कार के द्वारा सोनम यूपी की सीमा में दाखिल हुई। 9 जून की रात एक बजे सोनम गाजीपुर जिले में स्थित एक ढाबे पर पहुंची और यहीं पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिर धीरे-धीरे कर सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article