26.2 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

राजकीय विद्यालय भोजपुर निगोह में समर कैंप का रंगारंग समापन, बच्चों की प्रतिभा ने मोहा मन

Must read

यूथ इण्डिया/छिबरामऊ (कन्नौज): राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर निगोह (Secondary School Bhojpur Nigoh) में दिनांक 10 जून 2025 को 21 दिवसीय समर कैंप (summer camp) का भव्य समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्सवपूर्ण माहौल के साथ हुआ। समापन कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील चतुर्वेदी के निर्देशन में गिटार वादन अभ्यास से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने कैंप को लेकर अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। विद्यार्थियों द्वारा आज विशेष रूप से सूक्ष्म जलपान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में ही गोलगप्पे तैयार कर उनका वितरण किया गया, जिससे बच्चों में आत्मनिर्भरता और सहयोग की भावना विकसित हुई।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूहगान और नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। समर कैंप की खास बात यह रही कि बच्चों को प्रतिदिन योगाभ्यास कराकर मानसिक दृढ़ता और इच्छाशक्ति को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही, रोजाना विभिन्न फल और जलपान सामग्री वितरित कर पोषण एवं स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा गया।

डॉ. सुनील चतुर्वेदी ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार, सहयोगी ग्रामीणों, अभिभावकों एवं छात्रों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन के लिए सभी से निरंतर सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने अभिभावकों को आमंत्रित किया कि वे समय-समय पर विद्यालय में सहभागिता कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में भागीदार बनें।

यह समर कैंप न केवल छात्रों के लिए मनोरंजन का साधन रहा, बल्कि उनके शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक विकास की एक समर्पित पहल बनकर उभरा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article