जनकपुरी : नई दिल्ली, 5 जून पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में आर्य समाज मंदिर के पास एक घर में गुरुवार को आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों ने आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आग लगने की सूचना दोपहर करीब 1.11 बजे मिली। आठ दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। आग बुझाने के प्रयास अभी जारी हैं।
यह आग इतनी तेज़ थी कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।