26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

लखनऊ सुपर किंग्स ने जीता डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट 2025

Must read

लखनऊ: पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ (Lucknow Mandal Sports Association) द्वारा आयोजित अंतर-विभागीय डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट 2025 (Divisional Cricket League T-20 Tournament 2025) का फाइनल मैच आज शनिवार को ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में लखनऊ सुपर किंग्स और लखनऊ सनराइजर्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला रोमांच से भरा रहा, जिसमें कप्तान राहुल यादव के नेतृत्व में लखनऊ सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल की। लखनऊ सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

लखनऊ सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। सनराइजर्स की ओर से मिथलेश ने 44 रन, बलराम ने 24 रन, अरविन्द ने 21 रन और सौरभ ने 16 रन का योगदान दिया। सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी में अमित सिंह ने 2 विकेट, जबकि अब्बास और अष्टभुजा ने 1-1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर किंग्स ने 18.3 ओवरों में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए और 2 विकेट से जीत दर्ज की। अमित सिंह ने शानदार 60 रनों की पारी खेली, मनीष ने 29 रन, अष्टभुजा ने 18 रन और देवेश ने नाबाद 18 रन बनाए। सनराइजर्स की ओर से बलराम और मिथलेश ने 2-2 विकेट, जबकि सौरभ और आकाश ने 1-1 विकेट लिया। कप्तान राहुल यादव की रणनीति और टीम के सामूहिक प्रयासों ने लखनऊ सुपर किंग्स जीत सुनिश्चित की।

पुरस्कार वितरण समारोह में मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि फाइनल मैच रोमांचक और उच्च स्तर का था। विजेता टीम को शील्ड प्रदान करने के उपरांत दोनों टीमों को बधाई दी। उन्होंने अमित सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इस टूर्नामेंट में खेल भावना और रेलवे कर्मचारियों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article