– मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है और इसका असर अब तेज़ी से दिखाई देने लगा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में तेज बारिश, धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है।
गुरुवार शाम दिल्ली-एनसीआर में तेज धूल भरी आंधी चली, जिससे तापमान में गिरावट और दृश्यता में कमी आई। मौसम विभाग ने इसके बाद भारी बारिश की संभावना जताई है। लोगों को घरों में रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
उधर, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। कई जिलों में जलभराव और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। किसानों को फसलों की सुरक्षा और लोगों को खुले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।