– महिला ने बैंक के बाहर चप्पलों से पीटा!
– नवाबगंज थाना क्षेत्र की घटना, पीड़िता ने दी थाने में तहरीर
फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (Chief Minister Youth Self-Employment Scheme) के अंतर्गत लोन के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की शाखा पहुँची एक महिला उस समय अपमानित और आक्रोशित हो गई, जब बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक (RM) ने उससे अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील हरकत (obscene acts) की। पीड़िता ने इसका विरोध करते हुए बैंक के बाहर ही आरोपी अधिकारी की चप्पलों से पिटाई कर दी।
घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर की रहने वाली मीरा देवी पत्नी अरविंद त्रिवेदी के साथ हुई। महिला ने बताया कि उनका बेटा मुख्यमंत्री युवा लोन योजना में आवेदन कर चुका है, लेकिन लोन में गड़बड़ी को लेकर वह बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय जानकारी लेने गई थीं।
मीरा देवी का आरोप है कि आरएम ने पहले लोन की फाइल के नाम पर अकेले में बुलाया और फिर इशारों-इशारों में अश्लील बातें कीं। जब महिला ने विरोध किया तो अधिकारी ने उसे धमकाकर चुप कराने की कोशिश की। लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए बाहर आकर आरोपी को चप्पलों से पीटा और मामले को सबके सामने उजागर कर दिया।
घटना के बाद मीरा देवी ने नवाबगंज थाने में एक लिखित शिकायत (तारीख: 27 मई 2024) देकर बैंक के आरएम के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो वह जिला प्रशासन से मिलकर इंसाफ माँगेंगी।
बैंक प्रबंधन की चुप्पी, पुलिस कर रही जाँच
फिलहाल बैंक प्रबंधन ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जबकि पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं महिलाओं की गरिमा के खिलाफ हैं और आरोपी अधिकारी पर तत्काल सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।