भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक बड़ा हादसा (accident) हो गया। यह के बैरागढ़ में चिरायु अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार कार (High speed car) अनियंत्रित होकर अचानक से पलट गई, कार में बैठी सवारियों को भनक तक नहीं लगी की अचानक कैसे हुआ। कार के पलटते ही चीख पुकार मच गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिसमे से तीन युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बैरागढ़ में चिरायु अस्पताल के पास बीते गुरुवार की देर रात एक कार अचानक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार के पलटते ही चीख पुकार मच गई। हादसे के समय कार में प्रीत आहूजा, विशाल डाबी और पंकज सिसोदिया बा एक व्यक्ति सवार थे। कार हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा लेकिन उसमे से तीन लोगो मौत हो गई। सभी युवक भोपाल के निवासी बताए गये हैं।
पुलिस ने बताया कि, कार हादसे में जिन तीन लोगो की मौत हुई है उनके नाम प्रीत आहूजा, विशाल डाबी और पंकज सिसोदिया है। वहीं इस हादसे ,में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।