33 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

जेपी ग्रुप पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 12 हजार करोड़ घोटाले में 15 ठिकानों पर छापेमारी

Must read

नोएडा (यूथ इंडिया ब्यूरो)। नोएडा में चर्चित जेपी ग्रुप के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। लगभग 12,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीमों ने एक साथ दिल्ली-एनसीआर के 15 ठिकानों पर छापेमारी की।

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की जा रही है। जांच एजेंसी को संदेह है कि घोटाले से जुड़ी भारी-भरकम धनराशि का लेनदेन फर्जी कंपनियों और शेल अकाउंट्स के माध्यम से किया गया है।

जेपी ग्रुप पर पहले से ही हजारों फ्लैट खरीदारों को समय पर कब्जा न देने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। ईडी की यह छापेमारी उसी सिलसिले में एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।

इस कार्रवाई के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में हड़कंप मच गया है और इसे सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article