जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में गुरुवार सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। आतंकियों को सबक सिखाने के लिए ‘ऑपरेशन त्राशी’ चलाया गया। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने इस मामले को लेकर बताया, आतंकियों के साथ अभी भी जंग जारी है और लगातार भीषण गोलीबारी हो रही है। आज गुरुवार को किश्तवाड़ के सिंघपोरा छत्रू इलाके में चल रही थी और आतंकियों के एक ग्रुप को सुरक्षाबलों ने घेर कर दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सेना की पैरा स्पेशल फोर्सेज, 11RR, 7वीं असम राइफल्स और SOG किश्तवाड़ की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह सिंघपोरा के जंगलों में सर्च ‘ऑपरेशन त्राशी’ शुरू किया। आतंकियों की मौजूदगी भनक लगते ही मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार दिया, जबकि अन्य 2 से 3 आतंकी (संभवत: सैफुल्ला सहित) अब भी इलाके में फंसे हो सकते हैं। इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। संयुक्त बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स और समर्थकों के खिलाफ आक्रामक अभियान तेज कर दिया है