यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। इटावा-बरेली हाई-वे पर लोहिया सेतु पांचाल घाट पर गत देर रात एक ट्रक फंसने के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।
थाना कादरी गेट के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित गंगा पुल के ऊपर बीती रात लगभग 3 बजे एक ट्रक अचानक खराब हो गया, जिससे पुल का आधा मार्ग बाधित हो गया। पुल पर निकलने की जगह कम होने के चलते कई किलोमीटर लंबे जाम की स्थिति बन गई। आने-जाने वालों को कई घंटे तक जाम में फंसे रहकर निकलने का इंतजार करना पड़ा। सुबह भी पुलिस जाम खुलवाने में लगी रही, लेकिन उसके बाद भी बड़े वाहनों को रफ्तार की जगह रेंगना ही पड़ रहा था। आज दोपहर तक भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।