कोल्ड स्टोरेज में लाइट ठीक करते समय हुआ हादसा, विभागीय लापरवाही पर परिजनों का फूटा गुस्सा
मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के हरकंपुर गांव (Harkampur village) निवासी 32 वर्षीय रामकुमार की शनिवार सुबह करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। संविदा पर कार्यरत लाइनमैन रामकुमार को यह हादसा उस समय हुआ जब वह कोल्ड स्टोरेज की खराब केबल ठीक कर रहा था। परिजनों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है।
जानकारी के अनुसार, रामकुमार बालकिशन का बड़ा बेटा था और विद्युत विभाग में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। शनिवार सुबह लगभग 6 बजे वह गांव के ही बालाजी कोल्ड स्टोरेज में खराब लाइट को ठीक करने गया था। कोल्ड स्टोरेज के मालिक ज्ञानेंद्र सिंह के अनुसार, केबिल की मरम्मत के लिए रामकुमार ने नींव करोरी फीडर के एसएसओ राम लड़ेते से शटडाउन लिया था। तीनों जंपर काटकर मरम्मत का कार्य करने के बाद जब वह दोबारा जंपर जोड़ने चढ़ा, तो उसने फिर से शटडाउन की पुष्टि के लिए कॉल किया, लेकिन बताया जा रहा है कि उस समय शटडाउन नहीं था। जैसे ही उसने तार को जोड़ने की कोशिश की, उसे तेज करंट लग गया और वह नीचे गिर पड़ा।
घायल अवस्था में रामकुमार को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। कोल्ड स्टोरेज मालिक ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दरोगा उदय पाल सिंह राजावत ने मामले की जांच की। खबर लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
हादसे के बाद गुस्साए परिजन मृतक का शव उठाने नहीं दे रहे थे। उनका कहना था कि जब तक विद्युत विभाग के जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचते, तब तक शव को नहीं ले जाने देंगे। इस दौरान पुलिस से झड़प की स्थिति भी बन गई। काफी समझाने-बुझाने के बाद और पुलिस के हस्तक्षेप पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया।
रामकुमार की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के दो बेटे यश (9) और अंश (7) हैं। पत्नी प्रभा देवी और माता गंगा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता बालकिशन खेती करते हैं और छोटा भाई श्याम कुमार भी उसी में सहयोग करता है।