29 C
Lucknow
Thursday, May 22, 2025

पर्यटन नीति 2022 पर जागरूकता बैठक सम्पन्न

Must read

उद्यमियों को निवेश अवसरों की दी गई जानकारी

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की नवीन पर्यटन नीति 2022 के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य उद्यमियों और निवेशकों को पर्यटन क्षेत्र (tourism sector) में उपलब्ध सरकारी योजनाओं, अनुदानों और लाइसेंस प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी देना था।

बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से एक प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण दिया गया, जिसमें नीति के मुख्य बिंदुओं, प्रोत्साहनों और निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला गया। विशेष रूप से पर्यटन व्यवसाय से जुड़ने के इच्छुक लोगों को राज्य सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं के बारे में भी बताया गया।

जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. मकबूल ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों और निवेशकों को सराय एक्ट के अंतर्गत लाइसेंस/पंजीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराया। बैठक में सब-रजिस्ट्रार कायमगंज प्रीतम सिंह सहित जिले के कई उद्यमी और निवेशक मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article