27 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में वाटर कूलर का लोकार्पण

Must read

    श्री संतोष अग्रवाल ने किया उद्घाटन, गर्मी में छात्राओं को मिलेगी राहत

परमानंदपुर: श्री काशी अग्रवाल समाज (Shri Kashi Agarwal Samaj) द्वारा संचालित श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज (Shri Agrasen Kanya PG College) में छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया वाटर कूलर स्थापित किया गया। इस वाटर कूलर का उद्घाटन कॉलेज के सभापति माननीय श्री संतोष जी अग्रवाल द्वारा किया गया। यह वाटर कूलर श्री शिव अग्रवाल एवं श्रीमती रमनलता अग्रवाल द्वारा प्रदत्त किया गया है।

इस अवसर पर सभापति श्री संतोष जी अग्रवाल ने कहा कि, “प्रचंड गर्मी के इस मौसम में यह वाटर कूलर छात्राओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब उन्हें गर्मी में ठंडे एवं शुद्ध पानी की सुविधा प्राप्त होगी।”

कॉलेज के अध्यक्ष श्री दीपक अग्रवाल ने जानकारी दी कि कॉलेज में लंबे समय से वाटर कूलर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ऐसे में शिव अग्रवाल जी एवं रमनलता अग्रवाल जी द्वारा प्रदत्त यह कूलर समाज की सेवा भावना का प्रतीक है।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत कॉलेज की प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल एवं सहायक प्रबंधक रूबी साह द्वारा किया गया। वहीं, प्राचार्या डॉ. मिथिलेश सिंह ने समाज के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि छात्राओं की सुविधा हेतु किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम में समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति, शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article