प्रयागराज: यूपी के माध्यमिक स्कूलों (secondary schools) में संविदा पर बड़े स्तर पर 5000 कंप्यूटर शिक्षकों (computer teachers) की भर्ती होने जा रही है। इस संबंध में शासन को शिक्षा विभाग की तरफ से एक प्रस्ताव भेजा गय है। प्रस्ताव पास होने के बाद ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शिक्षकों की भर्ती के बाद कक्षा 9-12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल कंप्यूटर साइंस विषय की पढ़ाई हो सकेगी।
आपको बता दें कि, माध्यमिक स्कूलों में काफी समय से कंप्यूटर साइंस विषय से शिक्षकों की कमी चल रही थी, इसे पूरा करने के लिए विभाग की ओर से नियमित शिक्षकों की भर्ती नहीं की गईं। इससे पहले साल 2018 में 1673 पदों पर कंप्यूटर के शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी लेकिन सिर्फ 36 पदों पर ही भर्ती हुई। इसके बाद इस बार शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर भर्तियां करने जा रहा है।
शिक्षा विभाग की तरफ से संविदा पर कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर शासन से मुहर लगने के बाद ही प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षकों की कमी के चलते अभी छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में शासन को स्मरण पत्र भी भेजे जा रहे हैं।