फर्रुखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बेवर रोड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे अवैध टैम्पो स्टैंड चालकों की गुंडई एक बार फिर सामने आई है। हाल ही में एक खच्चर चालक को टैम्पो चालकों ने जमकर पीटा। खच्चर चालक, जो भट्टे पर ईंटें ढोने का काम करता है, अपने खच्चर के साथ गुजर रहा था जब टैम्पो चालकों ने उसे रोक लिया। खच्चर द्वारा टैम्पो को छूने के मामूली विवाद पर टैम्पो चालकों ने खच्चर चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें टैम्पो चालकों को खच्चर चालक के साथ मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध टैम्पो स्टैंड संचालित हो रहा है। पुलिस के पैसों के लेनदेन के चलते इस अवैध गतिविधि पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे शासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।