25.1 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

Rain: बदलते मौसम के मिजाज से दिल्लीवासी बेहाल, आफ्त की हुई बारिश

Must read

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार की सुबह आफत भरी थी, दिल्ली-एनसीआर के साथ कई राज्यों में लगभग 5 बजे के करीब लगातार गरज के साथ भारी बारिश और बिजली की चमक दिखाई दी। भारी बारिश (Rain) के दिल्ली में कई जगह पर जलभराव देखने को मिला। तेज हवा चलने के कारण तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा और 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। दिल्ली हवाई अड्डे आ रही दो उड़ानों को जयपुर (Jaipur) और एक उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के साथ कई राज्यों में भारी बारिश (Rain) के साथ ओलावृष्टि और बिजली चमक की सम्भावना है। यूपी में भी आज मौसम में बदलाव हुआ है। मीडिया के मुताबिक, यूपी के सहारनपुर, मथुरा, गाजियाबाद, आगरा, बुलंदशहर समेत 20 शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain) हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में यही हाल 7 मई तक बने रहने की संभावना है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई जिसमें दक्षिणी और पूर्वी जिलों जैसे पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया शामिल है। अप्रैल की भीषण गर्मी ने जहां लोगों का हाल गर्मी से बेहाल कर रखा था मई का महीना शुरू होते ही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन बारिश के जलभराव से दिल्ली (Delhi) में बाहर निकलने वालों की परेशानी बढ़ गई है।

दिल्ली में भरी बारिश (Rain) की वजह से सड़कों पर जलभराव देखने को मिला जिसकी वजह से लोगों को दफ्तर जाने, कॉलेज जाने और स्कूल जाने में गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। कई जगह पानी भरने से ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई जिसकी वजह से लोगों को घंटो भारी जाम का सामना करना पड़ा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा मजनूं का टीला ने दिल्ली में निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि यह बीमारी हमें पिछली सरकार से मिली है जिसे ठीक करने में समय लगेगा। इन सभी व्यवस्थाओं को समय पर ठीक करना हमारी जिम्मेदारी है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article