– सभी मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद के निवासी
कन्नौज/फर्रुखाबाद। सोमवार तड़के करीब 4 बजे कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर करमुल्लापुर गांव के पास एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद की दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान नेहा (25) पत्नी सुशील कुमार और रानी देवी (35) पत्नी यशपाल सिंह के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के नगला अनूप गांव की निवासी थीं। हादसे के वक्त सभी कार सवार बिलग्राम शरीफ (हरदोई) में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
घायल व्यक्तियों में सुशील कुमार (30), कार चालक, उसकी बेटी गुड़िया (5), भतीजा सनी (6), और भाई महावीर की बेटियाँ सिया (8) व श्रेया (6) शामिल हैं।
सभी को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।