फर्रुखाबाद। पांचाल घाट स्थित लोहिया सेतु की मरम्मत एवं सुंदरिकरण कार्य की गुणवत्ता को लेकर फर्रुखाबाद विकास मंच (एफवीएम) ने गहरी नाराजगी जताई है। मंच के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में कार्य नहीं सुधारा गया तो पांचाल घाट पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
एफवीएम के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने बताया कि पुल की मरम्मत के लिए एक माह तक भारी वाहनों का आवागमन बंद रहा, लेकिन मरम्मत कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब रही कि पुल खुलते ही जगह-जगह गड्ढे और जॉइंट्स के बीच लगे गाटर खुलने लगे हैं।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जहां-जहां मरम्मत हुई है, वहां लोहे के गाटर खुलकर सामने आ गए हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मंच ने मांग की है कि दोषी ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए पुनः सही मानकों के अनुसार मरम्मत कराई जाए।
भईयन मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि यदि सात दिन के भीतर लोहिया सेतु और ब्रह्मदत्त जी की मूर्ति से लेकर पुल के बीच की सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है, तो एफवीएम आंदोलन करने को बाध्य होगा।
स्थानीय लोगों में भी निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भारी रोष है और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की जा रही है।