यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नगर के मोहल्ला बालपुर अल्लाह नगर में आवारा सांड का आतंक का आतंक सर पर चढक़र बोल रहा ह। एक ओर जहां प्रदेश के महाराज गोवंश का संरक्षण करने की बात करते हैं बड़ी दूसरी ओर आम जनता के लिए आवारा सांड समस्या बनते जा रहे हैं। इसी प्रकार का एक साल बालपुर में आतंकवादी हुए हैं पिछले दोनों में इस साल ने कई लोगों को चोटिल कर दिया कई बार नगर पालिका से इस बात की शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक शाम को पकड़वाने का काम नहीं हुआ हर दिन है आवारा कर नई-नई समस्याएं पैदा कर रहा है जहां पर भी जिस रास्ते पर यह खड़ा हो जाता है उधर से आवागमन करने की लोग हिम्मत ही नहीं उठा पाए क्योंकि जैसे ही अपने पास से यह किसी को निकलते हुए देखा है उसे पर हमला करो जाता है इस कारण से दो भयभीत बने हुए हैं और बच्चे भी सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहे हैं क्षेत्रीय वाशिन्दो ने साल को पकड़वाने की मांग की है।