35.4 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर बढ़ोतरी, केंद्र सरकार ने बढ़ाया उत्पाद शुल्क

Must read

नई दिल्ली। देश की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपये प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) बढ़ाने का फैसला किया है। राजस्व विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सरकार के इस फैसले के बाद आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें और बढ़ सकती हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। खासतौर से परिवहन, खेती और रोजमर्रा की जरूरतों पर इसका असर देखने को मिलेगा।
वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला सरकारी राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है, लेकिन विपक्ष ने इसे जनविरोधी कदम करार दिया है।

इससे पहले भी कई बार केंद्र सरकार पर ईंधन पर भारी टैक्स वसूलने को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अब देखना होगा कि जनता और विपक्ष की प्रतिक्रिया के बाद सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करती है या नहीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article