35.4 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

तेज रफ्तार टैंकर ने ई-रिक्शा चालक को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

Must read

मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार टैंकर ने ई-रिक्शा चालक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन समेत फरार हो गया, जबकि पुलिस मामले में तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।

मीरानपुर कटरा के ग्राम कुशक निवासी सत्यपाल (35 वर्ष) शुक्रवार सुबह अपने ई-रिक्शा से सब्जी मंडी जा रहा था। लेकिन मंडी पहुंचने से पहले ही शाहजहांपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा सड़क पर कई मीटर दूर जाकर गिरा और सत्यपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद चालक टैंकर को लेकर फरार हो गया।

सत्यपाल अपने पीछे पत्नी गुर्जर देवी, 12 साल का बेटा सूरज, 10 साल की बेटी चांदनी और बूढ़े पिता राजकुमार को बेसहारा छोड़ गया है। मृतक अपने ई-रिक्शा से गांव-गांव सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट भी गहरा गया है।

हादसे की सूचना पर कटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, पुलिस ने अब तक टैंकर चालक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है और तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article