– 15 दिन के दांपत्य जीवन के बाद किया कत्ल, प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार
औरैया। मेरठ की नवविवाहिता मुस्कान द्वारा पति की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि औरैया में एक और नवविवाहिता ने ठीक उसी तरह अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का कत्ल कर दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेहुद में हुई, जहां 15 दिन पहले शादी के बंधन में बंधे दिलीप यादव की हत्या उसकी ही पत्नी प्रगति यादव ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी।
इस मामले में औरैया पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए नवविवाहिता प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अनुराग के पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि दिलीप और प्रगति की शादी इसी 5 मार्च 2025 को हुई थी। शादी के बाद से ही प्रगति अपने प्रेमी अनुराग के साथ संपर्क में थी और वह इस शादी से खुश नहीं थी। इसी कारण उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और मौका मिलते ही उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना दिबियापुर के प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्रवाई की और सोमवार शाम 6:30 बजे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
यह घटना पूरे औरैया जनपद में सनसनी की तरह फैल गई और लोग इसे मेरठ की मुस्कान कांड से जोड़कर देखने लगे। जहां एक तरफ मेरठ में नवविवाहिता मुस्कान ने अपने प्रेमी संग पति का गला रेतकर हत्या की थी, वहीं अब औरैया में प्रगति ने प्रेमी के साथ मिलकर वैसा ही अपराध दोहरा दिया।
विशेषज्ञों का मानना है कि समाज में तेजी से बदलते संबंधों और शादी के प्रति घटती प्रतिबद्धता इस तरह के अपराधों को जन्म दे रही है। कई बार पारिवारिक दबाव में होने वाली शादियां ऐसे अपराधों की वजह बन रही हैं।
राष्ट्रिय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार,
2023 में देशभर में प्रेम प्रसंग से जुड़े 2,200 हत्याएं दर्ज हुईं।
उत्तर प्रदेश में 2023 में ऐसे 320 मामले सामने आए।
2024 में जनवरी से मार्च तक ही यूपी में 80 से अधिक प्रेम प्रसंग हत्याओं के मामले दर्ज किए गए।
मेरठ और औरैया की घटनाओं के बाद अब समाज में इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है।
औरैया पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
मेरठ की मुस्कान हत्याकांड के बाद अब औरैया की प्रगति हत्याकांड ने समाज को झकझोर दिया है। यह घटनाएं यह सवाल उठाती हैं कि आखिर विवाह संस्थान की पवित्रता को बचाने के लिए क्या किया जाए? क्या प्रेम प्रसंग और जबरन शादियां ऐसे अपराधों को बढ़ावा दे रही हैं?
समाजशास्त्रियों का मानना है कि बढ़ती आधुनिकता, डिजिटल दुनिया और रिश्तों की जटिलताओं के कारण विवाह संस्था पर गहरा असर पड़ रहा है। समाज को इस पर विचार करना होगा कि रिश्तों को कैसे मजबूत बनाया जाए और इस तरह की हत्याओं को कैसे रोका जाए।