सीमा हैदर जब से सचिन मीणा के बच्चे की मां बनी है, तभी से पहला पति बौखलाया हुआ है। सीमा के पहले पति ने वीडियो शेयर कर कई आरोप लगाए। बोला- सीमा तो अपनी बहन तक से बात नहीं कर रही। वो इतनी मतलबी है कि उसे रिश्तों की भी कदर नहीं। फिर भी उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हो रहा। उसके गुनाह की सजा तो सिर्फ मौत है। मैं भारत सरकार से गुजारिश करता हूं कि कोई तो कदम उठाओ।
18 मार्च को सीमा ने सचिन मीणा की बेटी को जन्म दिया है। सीमा और सचिन जहां बेटी को लेकर काफी खुश हैं, वहीं गुलाम उन्हें जेल भिजवाने की बात कर रहा है। गुलाम हैदर सीमा का पहला पति है, उसका आरोप है कि बिना तलाक सीमा कैसे सचिन से शादी कर सकती है। ये गुनाह है। वो चाहे जहां रहे, बस मेरे चार बच्चे मुझे सौंप दिए जाएं।
गुलाम हैदर ने कहा- सीमा से उसकी बहन रीमा भी नाखुश है। मेरी रीमा से बात होती है। सीमा तो रीमा से भी बात नहीं करती है। पिछले साल रीमा ने भी सीमा को लेकर कहा था कि गुलाम जीजा अपनी जगह सही हैं। सीमा अगर पाकिस्तान वापस लौट आती है तो हम उसे अपना लेंगे। हम सचिन को नहीं, गुलाम को ही अपना जीजा मानते हैं। सीमा बेशक मेरी बहन है, लेकिन एक बाप से उसके बच्चे जुदा करना गुनाह है। हम चाहते हैं कि सीमा चारों बच्चों को जीजा गुलाम को सौंप दे, ताकि उनका भविष्य संवर सके।
बच्चों के लिए तरस गया हूं
वीडियो में गुलाम हैदर ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील की- मैं पिछले दो सालों से अपने बच्चों के लिए तरस रहा हूं। मैं आज भी लड़ रहा हूं और आगे भी कानूनी लड़ाई लड़ता रहूंगा, लेकिन कोई मेरी भी तो सुने। दो साल से मैंने अपने बच्चों को देखा तक नहीं है। उनकी आवाज भी नहीं सुनी है। सीमा खुलेआम सब कुछ कर रही है, क्या वहां कोई उसे कुछ पूछने वाला नहीं है?
कोर्ट में चल रहा मामला
गुलाम हैदर लगातार यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करता रहता है। हर वीडियो में वो अपने बच्चों को वापस पाने की गुहार लगाता है। उसकी मांग है कि सीमा और सचिन को उनके किए की सजा मिले। फिलहाल, गैर कानूनी तरीके से भारत आने को लेकर सीमा के खिलाफ मामला चल रहा है। देखना होगा कि आगे इस केस में क्या होता है। वहीं, सीमा के वकील एपी सिंह का भी कहना है कि सीमा अब भारत की बेटी है। वो उसे भारत की नागरिकता दिलवाकर रहेंगे।