जगदीशपुर, अमेठी। निहालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक मालगाड़ी और कंटेनर वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर के परखच्चे उड़ गए और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या-रायबरेली मार्ग पर स्थित निहालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रॉसिंग पार करने के दौरान कंटेनर वाहन अचानक ट्रैक पर आ गया, तभी तेज गति से आ रही मालगाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में कंटेनर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के बाद रेलवे और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या रेलवे क्रॉसिंग पर किसी तकनीकी खामी के कारण।