14 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

करहल में दबंगों का आतंक: अधिवक्ता और परिजनों से मारपीट, न्याय न मिलने पर पहुंचे एसपी कार्यालय

Must read

मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम बांक में दबंगों द्वारा एक अधिवक्ता और उसके परिजनों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता रामऔतार ने जब थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, तो कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने अन्य अधिवक्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

अधिवक्ता रामऔतार का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनके परिजनों को भी निशाना बनाया। उन्होंने इस संबंध में करहल थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस की उदासीनता से नाराज अधिवक्ता रामऔतार अपने सहयोगी वकीलों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने एसपी से न्याय की उम्मीद जताते हुए कहा कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो अधिवक्ता संघ इस मामले में बड़ा कदम उठाने को मजबूर होगा।

पीड़ित अधिवक्ता रामऔतार ने कहा, “हमने थाना पुलिस से न्याय की उम्मीद की थी, लेकिन जब वहां से कोई राहत नहीं मिली, तो हमें एसपी कार्यालय आना पड़ा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article