मिर्ज़ापुर (शाहजहांपुर)। जिला सहकारी संघ के चेयरमैन एवं भाजपा के जिला महामंत्री रमाकांत मिश्रा के पैतृक ग्राम कुंडरी आश्रम में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां क्षेत्र के तमाम गांवों के हिन्दू – मुस्लिमों ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की मुबारकबाद दी।
जिला सहकारी संघ के चेयरमैन एवं जिला महामंत्री रमाकांत मिश्र ने होली मिलन में आए सभी हिन्दू – मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि होली और ईद के त्यौहार दिल से दिल मिला कर एक दूसरे को मुबारकबाद देने का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि देश हम सबका है। जहां हमारी गंगा जमुनी तहजीब एक मिसाल है।
इस अवसर पर एडवोकेट संदीप मिश्रा, डॉ०हर्षित मिश्रा, पुलकित मिश्रा, बशीर अहमद, कदीर अहमद, मसरूर अहमद, इदरीश अहमद समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।