निर्वाचन अधिकारी सुमन चतुर्वेदी ने की घोषणा, भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल
फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठनात्मक मजबूती के लिए बड़ा कदम उठाते हुए फतेह चंद्र राजपूत को फर्रुखाबाद का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा निर्वाचन अधिकारी सुमन चतुर्वेदी ने की, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए कई दिग्गजों ने दावेदारी पेश की थी, लेकिन फतेह चंद्र राजपूत ने सभी को मात देते हुए यह अहम जिम्मेदारी हासिल की। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रक्रिया संपन्न हुई।
फतेह चंद्र राजपूत की ताजपोशी की घोषणा होते ही भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी, आतिशबाजी की और एक-दूसरे को बधाई दी। बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को फूल-मालाओं से लाद दिया।
नए जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र राजपूत ने कहा, “मैं पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं। संगठन को और मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। भाजपा की विचारधारा को हर गांव और बूथ स्तर तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी।”
भाजपा के नए जिलाध्यक्ष के सामने आगामी नगर निकाय चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां सबसे बड़ी चुनौती होंगी। भाजपा संगठन को और धारदार बनाने के लिए उन्हें जमीनी स्तर पर मेहनत करनी होगी।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता, विधायक, पूर्व पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने राजपूत को जीत की बधाई दी और पार्टी संगठन को मजबूत करने की अपील की।
घोषणा के बाद भाजपा कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ता जुट गए। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के समर्थन में नारेबाजी की और मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।
फतेह चंद्र राजपूत की नियुक्ति के बाद फर्रुखाबाद में भाजपा संगठन में नया जोश और ऊर्जा का संचार हुआ है। अब देखना होगा कि नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा किस तरह अपनी पकड़ मजबूत करती है।