*मसूद तैमूरी
इटावा नारायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (Narayan Group of Institutions) में फ्रेसर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0एस0सी0, डी0एल0एड0 एवं डी0फार्मा के छात्र/छात्राओं का नवागन्तुकों के रूप में स्वागत किया गया एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं की विदाई की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ धर्मेन्द्र शर्मा प्राधानाचार्य नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आटर््स, श्रीमती पूनम शर्मा, वाइस चेयरमेन इं0 अंकित तिवारी, अभिषेक तिवारी प्राचार्य नारायन कॉेलेज ऑफ फार्मेसी, प्रवल गुप्ता यू.पी.एस.डी.एम हेड एवं योगेश कमार प्राचार्य नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स के कर कमलो द्वारा मोॅ सरस्वती को माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया।
महाविद्यालय के वाइस चेयरमेन इं0 अंकित तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिये अनवरत रूप से कार्यरत है। छात्र/छात्रओं के व्यक्तित्व को निखार कर उन्हें दूसरे संस्थानो से श्रेष्ठ वनाने के लिये हमेशा प्रतिबद्व है सभी छात्र/ छात्राये इन कार्यक्रमो से नये- नये अनुभव प्राप्त करे। मुख्य अतिथि डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने अपने उदवोधन में कहा कि नारायन कॉलेज हमेशा छात्र/छात्राओं के हित के लिये सुविधाये देने के लिये प्रयासरत है।
सभी छात्र/छात्रायें तृतीय वर्ष में पास होकर नौकरी हेतु तत्पर हो महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा इस कार्यक्रम को देख कर यह लगा कि इस महाविद्यालय के छात्र/छात्रायें भारत वर्ष में ही नही बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नारायन ग्रुप ऑफ इंस्टी्यूशन का नाम रोशन करेगे तथा उनके इस कार्य में महाविद्यालय हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम में बी0एस0सी की छात्राओं द्वारा सुन्दर समूह नृत्य की प्रस्तुति की गयी बी0सी0ए0 प्रथम सेमस्टर की छात्राओं द्वारा एकल एवं समूह नृत्य को एक अलग अंदाज में प्रस्तुत किया गया। रंगा रंगा कार्यक्रम में रंग भरने का कार्य बी0बी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अनुज कुमार द्वारा गीत प्रस्तुत करके किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय द्वारा मिस फ्रेशर बी0बीए0 प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी रावत तथा बी0सी0ए0 प्रथम वर्ष के छात्र मंजीत को मिस्टर फ्रेशर तथा बी0एस0सी0 अन्तिम वर्ष की छात्रा संस्कृति दीक्षित को मिस फेयरवेल चुना गया। फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम में डी0एल0एड0 प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने अपनी मन मोहक प्रस्तुति द्वारा समाज में संदेश दिया कि वह रैगिंग, दहेज प्रथा एवं नशा करने जैसी कुरूतियों का बहिष्कार करते है। मंच का सफल संचालन बी0सी0ए0 अन्तिम वर्ष की छात्रा कौशाम्बी एवं बी0बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा भूमि अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल वनाने में बी0बी0ए0 विभागाध्यक्ष अनुरूद्व यादव, बी0सीए0 विभागाध्यक्ष राहुल पाल, डी0एल0एड0 विभागाध्यक्ष योगीराज पुरवार, डॉ0 सुमन लता, बी0बी0ए0 प्रवक्ता योगेश वर्मा, अभिषेक मिश्रा, जयन्त यादव एवं चन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही।