– सुनील कटियार का शर्मनाक कारनामा उजागर
– सुबह से ही शराब के नशे में चूर बड़े बाबू सरकारी नियमों की उड़ा रहे धज्जियां!
फर्रुखाबाद । जिले के कमालगंज ब्लॉक से प्रशासनिक भ्रष्टाचार और लापरवाही का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्लॉक के बड़े बाबू सुनील कटियार (Sunil Katiyar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में धुत होकर रंगरेलियां मनाते नजर आ रहे हैं। सरकारी सेवा नियमावली को ठेंगा दिखाने वाले इस अफसर की हरकतों ने प्रशासन की साख पर बट्टा लगा दिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सुनील कटियार का यह रवैया नया नहीं है। बताया जा रहा है कि वह रोजाना सुबह से ही शराब के नशे में चूर होकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचते हैं और काम के नाम पर सिर्फ कमीशनखोरी का खेल खेलते हैं। बिना मोटी रकम लिए कोई भी बिल पास नहीं किया जाता। सरकारी योजनाओं के तहत आने वाले विकास कार्यों की फाइलें तब तक नहीं बढ़तीं, जब तक जेब गर्म न हो जाए।
कमालगंज ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पहले ही संदेह के घेरे में थी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि ठेकेदारों को खुली छूट देने में सुनील कटियार की मुख्य भूमिका रही है। घटिया निर्माण, अनियमितताएं और सरकारी फंड की लूट—यह सब कुछ उसी की ‘मर्जी’ से होता है। सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी?
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई के दावे करती है, लेकिन सुनील कटियार जैसे अफसरों की हरकतें इन दावों को खोखला साबित कर रही हैं। क्या अब इस मामले में शासन कोई ठोस कदम उठाएगा या हमेशा की तरह रसूख के चलते मामला रफा-दफा हो जाएगा?
इस वायरल वीडियो के बाद स्थानीय जनता और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से सुनील कटियार को तुरंत बर्खास्त करने और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। यदि सरकार सच में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना चाहती है, तो ऐसे कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके मिसाल कायम करनी होगी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले को कितना गंभीरता से लेता है या फिर सरकारी तंत्र का यह ‘रंगीन खेल’ यूं ही जारी रहेगा!