सूरजपुर। कुदरगढ़ देवी (Kudargarh Devi ) मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला की अचानक मौत हो गई। सीढ़ियां चढ़ते समय उसे दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दर्शन के दौरान बिगड़ी तबीयत
सिंगरौली जिले के माड़ा निवासी परिवार कुदरगढ़ देवी मंदिर में दर्शन करने आया था। बताया जा रहा है कि महिला जब सीढ़ियां चढ़ रही थी, तभी अचानक बेहोश होकर गिर गई। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही कुदरगढ़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।