मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज मुरादाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर चर्चा की और अधिकारियों को सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “मुरादाबाद जिला सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। यहां की स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक पहुंचे, यह हमारी जिम्मेदारी है। अधिकारियों को सभी बिंदुओं पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।”
जब उपमुख्यमंत्री से संभल डीएसपी अनुज चौधरी हत्याकांड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, “होली पर्व सभी लोग आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाएं, मेरी प्रदेशवासियों से यही अपील है।