हाईकमान ने नहीं किया कोई अंतिम निर्णय, सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म
फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पार्टी हाईकमान ने इस मामले में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है, जिससे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। संगठन के विभिन्न स्तरों पर भी इस विषय में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि अगला जिला अध्यक्ष कौन होगा।
हालांकि, बीते दिन हुए आवेदनों में जिले की ओर से कुछ नामों की संस्तुति जरूर भेजी गई है। वर्तमान जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता अपने दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं, और पार्टी की नीतियों के अनुसार उन्हें तीसरी बार इस पद पर नामित किया जाना संभव नहीं माना जा रहा। इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर श्री गुप्ता को षड्यंत्र के तहत तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाए जाने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
भाजपा हाईकमान ने अभी तक किसी भी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगाई है। ऐसे में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और दावेदार हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व गहन विचार-विमर्श के बाद जल्द ही नए जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकता है। फिलहाल, सबकी नजरें प्रदेश हाइकमान के फैसले पर टिकी हुई हैं।