– ग्रामीणों में मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के चड़रई गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से खेतों में रखे पुआल के ढेर में भीषण आग (Fire) लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और उचित कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी रायबरेली में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।