नोएडा। सेक्टर 32 स्थित डंपिंग ग्राउंड (Dumping Ground) में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। हालांकि, आग की तीव्रता को देखते हुए इसे पूरी तरह बुझाने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
आग के कारण निकलने वाला धुआं आसपास के इलाकों में फैल गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। फायर ब्रिगेड के 50 से अधिक कर्मचारी और 15 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। नोएडा प्राधिकरण की ओर से जेसीबी मशीनों की मदद से मिट्टी खोदकर गड्ढे किए जा रहे हैं, ताकि अंदर तक लगी आग को रोका जा सके।
मुख्य फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि यह इलाका दो किलोमीटर लंबा और डेढ़ किलोमीटर चौड़ा है, जहां हॉर्टिकल्चर के कचरे को डंप किया जाता है। तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है। पिछले साल भी इसी डंपिंग ग्राउंड में आग लगी थी, जिसे बुझाने में लगभग पांच दिन का समय लगा था।
आशंका जताई जा रही है कि आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर लगाई गई है। फिलहाल, फायर ब्रिगेड और नोएडा प्राधिकरण की टीम आग बुझाने में जुटी हुई हैं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए इसे पूरी तरह बुझाने में अभी और समय लग सकता है।