29 C
Lucknow
Monday, March 10, 2025

सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

Must read

सिडनी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 170 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.28 की औसत से 5,800 रन बनाए। उनके खाते में 12 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं। स्मिथ ने 2015 और 2023 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने कहा, “यह एक शानदार सफर रहा है, लेकिन अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी को मौका दिया जाए। मैं टेस्ट और टी20 प्रारूप में खेलता रहूंगा, लेकिन वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सही समय है।”

स्मिथ की विदाई के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को नए वनडे कप्तान की तलाश करनी होगी। आगामी टी20 विश्व कप और 2027 वनडे विश्व कप को देखते हुए यह फैसला टीम के लिए अहम होगा।

स्टीव स्मिथ के संन्यास की घोषणा के बाद क्रिकेट जगत से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। कई दिग्गजों ने उनके करियर की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article