कानपुर देहात। जिले की गजनेर थाना पुलिस ने मात्र 48 घंटे में लूट की घटना का खुलासा करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से ₹6,000 नगद, एक लूटा गया मोबाइल, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।
गजनेर थाना क्षेत्र में हाल ही में एक लूट की वारदात हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है।
पुलिस जांच में पता चला कि पकड़े गए अपराधी पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इनका आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने और किन-किन घटनाओं को अंजाम दिया है।
गिरफ्तारी के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कानपुर देहात राजेश पाण्डेय ने कहा, “गजनेर थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए लूट की घटना का सफल खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। इनके पास से लूटा गया माल और हथियार बरामद किए गए हैं। आगे की जांच जारी है, जल्द ही अन्य मामलों में भी खुलासे हो सकते हैं।”