34.1 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

60 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई, महाकुंभ ने विरोधियों को आईना दिखाया: सीएम योगी

Must read

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लखीमपुर खीरी में महाकुंभ को लेकर विरोधियों को आइना दिखाया। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से 22 फरवरी के बीच 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। यह उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को दुनिया के सामने रखता है। उन्होंने कहा कि क्या 60 करोड़ लोग एक निश्चित समयसीमा के अंदर एक जगह पर एकत्र हो पाएंगे क्या?

सीएम योगी ने कहा कि यह अन्यत्र कठिन है, यह केवल प्रयागराज में ही हो सकता है, प्रयागराज में ही हो सकता है। इस सामर्थ्य का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में महाकुंभ लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया महाकुंभ की शक्ति की प्रशंसा कर रही है। जिन्हें विकास पसंद नहीं, वे महाकुंभ को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

महाकुंभ ने विरोधियों को दिखाया आईना

सीएम योगी ने कहा कि जिन्हें हमारे देश और हमारे राज्य की क्षमता पसंद नहीं है, वे लगातार नकारात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ ने उन विरोधियों को आईना दिखाया है जो अच्छे काम पर सवाल उठाते हैं और इसमें बाधा बनने का काम करते हैं। लेकिन देश ने दिखा दिया है, सनातन धर्म के अनुयायियों ने दिखा दिया है कि अनुपम प्रस्तुतियां होंगी तो देश के गौरव को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और प्रयागराज महाकुंभ ने इसका उदाहरण बनकर देश और दुनिया को आईना दिखाने का काम भी किया है।

विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता

उन्होंने कहा कि जो अच्छे कार्य में सवाल खड़ा करते हैं। हर अच्छे कार्य के मार्ग में बैरियर बनने का काम करते हैं। याद रखना विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। विकास होगा तो रोजगार का सिरजन होगा। लखीमपुर-खीरी में सीएम योगी ने करोड़ों की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। सीएम योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर कॉरिडोर होगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article