इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Biren Singh) ने रविवार शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले आज ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यापाल को सौंपा है। बीते साल मणिपुर हिंसा को लेकर बीरेन सिंह ने मणिपुर की जनता से माफी मांगी थी।
उन्होंने कहा था कि यह पूरा साल बेहद खराब रहा। अब तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए मैं राज्य के सभी लोगों से माफी मांगता हूं। कई लोगों ने अपनों को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि मुझे उम्मीद है कि साल 2025 में राज्य की स्थिति सामान्य हो जाएगी।