फर्रूखाबाद। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्याम नगर के सभागार में पूर्व छात्र परिषद कार्यकारिणी की बैठक 16 फरवरी को सुबह 10 बजे होगी।
यह जानकारी देते हुए पूर्व छात्र परिषद प्रमुख धर्मेन्द्र द्विवेदी एवं सह पूर्व छात्र प्रमुख आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व छात्र परिषद की कार्यकारिणी का गठन पूर्व में विद्यालय में हुई एक बैठक में हुआ था है जिसमें अत्री पाण्डेय अध्यक्ष, अभिषेक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, मंत्री सूर्य प्रकाश अग्निहोत्री, मंत्री दिव्या रायजादा, सह मंत्री पद पर राजू कुमार, मंत्री शशांक शेखर मिश्रा बनाये गये। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी अंकुर दीक्षित को सौंपी गई। सदस्य के रुप में अग्रिम गुप्ता, सपनेश पटेल, शुभम वर्मा, अमन कुमार वर्मा, प्रियंका, जयंती पाण्डेय को शामिल किया गया। परिषद प्रमुख ने सभी पदाधिकारी से बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है।
पूर्व छात्र परिषद की बैठक 16 फरवरी को
