यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद। इटावा बरेली हाईवे पर खाटू श्याम मंदिर के पास रविवार को एक बड़ा सडक़ हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा होते ही राहगीरों ने थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसआई सुरेश सिंह चाहर मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए डायल 108 एंबुलेंस से समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा गया। सीएचसी मोहम्मदाबाद में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सन्नी मिश्रा ने घायल व्यक्तियों का इलाज किया। घायलों में राम निवास (60 वर्ष), सरोज देवी (राम निवास की पत्नी) और शिवम् (28 वर्ष) शामिल हैं। राम निवास की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर सन्नी मिश्रा ने उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और टक्कर के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। स्थानीय लोग इस हादसे के कारण को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में सडक़ दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस ने जल्द ही इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बतातें चलें कि जब से हाईवे बना है तब से लेकर अब तक कई बडे हादसे हो चुके है। जिनमें कई लोगों की मौतें भी हो चुकी है। हांलाकि अभी हाईवे का निर्माण कार्य पूरा नही हो सका है। जगह जगह खुदे पडे गढ़्ढो के कारण भी यह हादसे हो रहे है।
इटावा बरेली हाईवे पर बड़ा हादसा, बोलेरो और स्कॉर्पिया की टक्कर में तीन घायल, गंभीर
