16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

दिल दहला देने वाली वारदात: 8 साल की मासूम रिया की हत्या, आरोपी अब भी फरार

Must read

– CCTV में वृद्ध के साथ जाती दिखी बच्ची, सुबह झाड़ियों में मिली लाश से मचा कोहराम

भोगांव (मैनपुरी)/ फर्रुखाबाद। मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम बच्ची रिया की नृशंस हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। छुट्टियां मनाने मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद) से बुआ के घर आई रिया को एक वृद्ध बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, और अगले ही दिन उसकी लाश झाड़ियों में पड़ी मिली। इस दिल दहला देने वाली वारदात से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश फैल गया है।

गुरुवार को रिया मोहम्मदाबाद से अपनी बुआ के घर भोगांव आई थी। दोपहर के वक्त वह अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आसपास काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। देर रात जाकर भोगांव थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 8 टीमों का गठन किया।

पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरे खंगाले, जिसमें रिया एक अज्ञात वृद्ध के साथ जाती हुई नजर आई। पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे थाना भोगांव क्षेत्र के एक सुनसान स्थान पर झाड़ियों में बच्ची की लाश मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जब शव की शिनाख्त की गई तो वह रिया निकली। इस खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक व गुस्से का माहौल छा गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए फर्रुखाबाद और मैनपुरी दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीमों ने साक्ष्य जुटाए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
स्था

नीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस पहले दिन ही तेजी से हरकत में आती, तो शायद रिया की जान बचाई जा सकती थी। CCTV फुटेज मिलने के बावजूद आरोपी का अब तक पकड़ में न आना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।

पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है, कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

यह हत्या केवल एक मासूम की जान नहीं गई, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता और तंत्र की असफलता की भी भयावह तस्वीर सामने लाई है। अब देखना यह है कि मासूम रिया को न्याय कब और कैसे मिलेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article